Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को बठिंडा में ‘विकास रैली’ के दौरान लोगों की मौजूदगी में 1125 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के जरिये बठिंडा लोक सभा हलके के विकास को काफी बढ़ावा दिया.
इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजनैतिक रैली नहीं, बल्कि विकास एवं तरक्की की खुशियां सांझा करने वाला समारोह है जो राज्य के कोने-कोने में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के मौके पर पंजाब में ऐसी रैलियां बंद हो गई थी, लेकिन उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस रुझान को फिर शुरू किया है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि बीते 25 सालों के दौरान राज्य में सिर्फ़ चार-पांच लोगों की सत्ता रही है, जिन्होंने अपने संकुचित राजनैतिक हितों के लिए राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2022 के विधान सभा मतदान के दौरान राज्य के लोगों की तरफ से इन नेताओं को राजनैतिक गुमनामी में भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि चाहे लोगों ने विधान सभा मतदान में समूचे बादल परिवार को राजनैतिक क्षेत्र में से बाहर कर दिया था परन्तु अब समय आ गया है, जब इनके एकमात्र हुए चेहरे को भी बठिंडा हलके से बाहर का रास्ता दिखाया जाये.
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने आम आदमी क्लीनिकों के लिए फंड रोके हैं. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनाने के लिए 5500 करोड़ रुपये के ग्रामीण विकास फंड भी रोक दिए गए हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यदि यह फंड राज्य सरकार को मुहैया करवा दिए जाते तो अब तक गांवों को जोड़ने के लिए 67 हजार किलोमीटर सड़कों का कायाकल्प कर दिया गया होता.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने रेलगाड़ियों को न देकर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को सोची-समझी साजिश के साथ ठप्प कर दिया है. उन्होंने कहा कि 7 और 15 दिसंबर को रवाना होने वाली रेलगाड़ियां शुल्क अदायगी के बावजूद राज्य को नहीं दी गईं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस नेतृत्व को पिछले 75 सालों में किए गए विकास के किसी भी काम की सूची देने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि इसके बजाय भगवंत सिंह मान ने अपने कार्यकाल के पिछले 18 महीनों से अधिक समय के दौरान कई जनहितैषी पहलकदमियां की हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राज्य सरकारें दावा करती थीं कि विकास और लोगों की भलाई के लिए उनके पास सरकारी खजाने में कोई पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान की सरकार ने सभी चोर-दरवाजे बंद कर दिए हैं और अब यह पैसा आम आदमी की भलाई के लिए सूझ-बूझ के साथ खर्च किया जा रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 42 हजार से अधिक नौजवानों को योग्यता और मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरियों की ठेका प्रणाली ख़त्म कर दी गई है और रेगुलर नौकरियाँ दी जा रही हैं. अरविन्द केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार की जनहितैषी और विकासमुखी योजनाओं स्वरूप ‘आप’ आने वाले लोक सभा मतदान में सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी.