Sanjay Singh: 2 अप्रैल मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. संजय सिंह करीब 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे. उनके जमानत पर ईडी ने कहा कि उन्हें रिहा कर दिया है हमे कोई आपत्ति नहीं है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.
शेर है संजय सिंह: राघव चड्डा
आम आदमी पार्टी के रिहाई पर आप सांसद राघव चड्डा ने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है. हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती. आगे उन्होंने लिखा कि जय बजरंग बली!
आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है। हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती।
जय बजरंग बली! pic.twitter.com/tnZo4vIDzF
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) April 2, 2024
संजय सिंह की रिहाई पर ईडी ने नहीं किया विरोध
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को संजय सिंह की जमानत पर लंबी चर्चा हुई. इस बीच संजय सिंह के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि “संजय सिंह को जमानत दे दी गई है. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि संजय सिंह को जमानत इसलिए दी गई है क्योंकि ईडी ने उनके मामले में बिल्कुल भी बहस नहीं की और जमानत पर सहमति दे दी.” सुनवाई के दौरान सब कुछ स्पष्ट हो गया और दोपहर के भोजन से पहले न्यायाधीशों द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया कि संजय सिंह के खिलाफ मामला बनाने के लिए कोई विश्वसनीय सामग्री नहीं है. ईडी ने अदालत के समक्ष अपनी बात मान ली है.”