IND vs SA T20 World Cup Final Live : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं। यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। वहीं अब मैच के लिए टॉस हो चुका है, कप्तान रोहित शार्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसली लिया है।
पहली बार ऐसा हो रहा है ये भारत और साउथ अफ्रीका बिना कोई मैच हारें फाइनल में प्रवश की हैं. अब देखना ये है कि कौन सी टीम ट्राफी उठाती है?
21:42 PM भारत ने फाइनल में दिया 177 रनों का लक्ष्य
20वें ओवर में 9 रन आए और दो विकेट गिरे। भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। भारत के लिए सबसे अधिक विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं अक्षर पटेल ने 31 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की बदौलत 47 रनों की अहम पारी खेली. अंत में शिवम दुबे भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 16 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 27 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे और केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके।
09: 32 PM कोहली की पारी हुई समाप्त
विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन बनाए। भारत का स्कोर 170 रन पर 5 विकेट हो चुके हैं।
09: 05 PM अक्षर पटेल रन आउट
इतना अच्छा खेल रहें अक्षर पटेल 31 गेंद पर 47 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं अब शिवम दूबे और विराट कोहली क्रिज पर हैं।
08: 69 PM भारत के 100 रन पूरे
13.1 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन पूरे हो चुके हैं। विराट कोहली और अक्षर पटेल शानदार फार्म में खेल रहे हैं।
08: 42 PM भारत का स्कोर 75/3
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 75 रन है। किंग कोहली काफी जिम्मेदारी से खेल रहे हैं। वह 29 गेंद में 4 चौकों की मदद से 36 रन पर हैं। वहीं अक्षर पटेल 20 गेंद में 1 चौके और 2 सिक्स के साथ 26 रन पर हैं। दोनों के बीच 33 गेंद में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
08:22 PM Live सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे
टीम इंडिया पावरप्ले में तीन विकेट गवां चुकी है। सूर्याकुमार 3 रन बनाकर आउट हो गए है। भारत के स्कोर की बात करे तो 39/3 5 ओवर पर है।
भारत को दूसरा झटका लगा
टीम इंडिया के विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए है।
भारत को लगा पहला झटक
भारतीय टीम का स्कोर 23 रन 1 विकेट हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वहीं विराट कोहली क्रिज पर डाटें हुए हैं।
मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका की टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी
खबर पूरा देखने के लिए रिफ्रेश करे