Kaushambi News : डेंगू के नाम पर निजी अस्पतालों ने लूट मचा रखी है। इन अस्पतालों में कार्ड टेस्ट में पाजिटिव आने के बाद उसको दाखिल कर इलाज शुरू कर देते हैं, दरअसल मूरतगंज में तमाम मेडिकल स्टोरी हैं जिनके पास थोक विक्रेता का लाइसेंस हैं, मगर फुटकर दवा बेच रहे हैं। साथ ही अंदर क्लीनिक चलाते हैं, अधिकारी कई बार हिदायत दे चुके हैं लेकिन फिर भी कोई असर नहीं पड़ रहा है, अधिकारी आते हैं केवल हजारी लगाकर चले जाते हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं होती.
जानकारी के लिए बता दें, कि तमाम बिना लाइसेंस के अस्पताल चल रही हैं, जिनके पास कोई सुविधा नहीं है, आरोग्य अस्पताल वाला जमकर अवैध तरीके से कमाई कर रहा है, जांच के नाम पर खूब मनमानी तरीके से पैसा वसूल रहा है। ना आरोग्य अस्पताल में सफाई है ना कुछ मगर पैसा वसूलने में नंबर 1 है, इस समय डेंगू का जिले में प्रकोप है जिसका मजा मेडिकल और जांच लैब वाले के रहे हैं, मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती गई, अब सवाल उठ रहा है कि अधिकारी क्यों मेहरबान हैं? बिना लाइसेंस के कैसे अस्पताल चला रहे हैं?