GST Data: दिवाली, धनतरेस, छठ और सादियों के सीजन के चलते नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिला है. वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा, नवंबर 2023 में वस्तु एवं सेवा कर (GST) राजस्व संग्रह 1,67,929 लाख करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 15 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर दर्ज करता है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में सकल जीएसटी संग्रह छठी बार 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.
नवंबर 2023 के महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,67,929 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी 30,420 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38,226 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 87,009 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,198 करोड़ रुपये सहित) है. वित्त मंत्रालय ने कहा, उपकर 12,274 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र 1,036 करोड़ रुपये सहित) है.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 37,878 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 31,557 करोड़ रुपये का निपटान किया है. मंत्रालय ने कहा, “नियमित निपटान के बाद नवंबर 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 68,297 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 69,783 करोड़ रुपये है.”
जारी आंकड़ों के विवरण के अनुसार, नवंबर 2023 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक है और नवंबर 2023 तक 2023-24 के दौरान साल-दर-साल किसी भी महीने के लिए सबसे अधिक है.
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.