Delhi Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे AAP के लिए बड़े झटके की तरह साबित हुए हैं. 62 से घटकर 22 सीटों पर सिमटने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त वापसी करते हुए 8×6 यानी 48 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा जमाती हुई दिख रही है.
AAP के बंटाधार और BJP की जीत के 5 बड़े कारण:
- फ्री वाली राजनीति नहीं चली – दिल्ली में फ्री बिजली-पानी और मोहल्ला क्लीनिक जैसे वादे इस बार वोटरों को लुभा नहीं सके. जनता ने AAP की नीतियों को खारिज कर दिया.
- भ्रष्टाचार के आरोप – मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने से AAP की छवि को भारी नुकसान हुआ. भाजपा ने इसे प्रमुख मुद्दा बनाया.
- मोदी लहर का असर – पीएम नरेंद्र मोदी की चार बड़ी रैलियों और भाजपा के आक्रामक प्रचार ने दिल्ली के वोटर्स को प्रभावित किया.
- आंतरिक कलह और संगठन की कमजोरी – आम आदमी पार्टी के भीतर गुटबाजी और नेतृत्व की विफलता ने उसे भारी नुकसान पहुंचाया.
- हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का मुद्दा – भाजपा ने दिल्ली में शाहीन बाग, राम मंदिर और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को भुनाया, जिससे उसे सीधे फायदा हुआ.
दिल्ली में ‘फ्री’ का खेल खत्म?
‘फ्री’ वादों से सत्ता में आई AAP अब खुद सत्ता से फ्री हो गई. जनता ने इस बार फ्री योजनाओं के बजाय स्थिरता और भरोसे को चुना, जिससे AAP का 10 साल का सफर कमजोर पड़ गया. अब देखना होगा कि AAP इस हार से सबक लेकर खुद को कैसे संभालती है.