BJP Councillor Dance Video : 26 अप्रैल शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) हाउस में को दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जहां आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा के पार्षद कथित तौर पर बीजेपी के थीम सॉन्ग पर झूमते नजर आए. जिसका वीडियो आम आदमी पार्टी सोशल मिडिया एक्स पर साझा किया है.
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के (X) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर BJP ने मनाया जश्न‼️ BJP पार्षदों ने दलित के बेटे को Mayor बनने से रोकने के बाद MCD सदन में नाचना शुरू कर दिया. BJP का घिनौना चेहरा आज फिर देश ने देखा.”
हंगामे के बीच मेयर के जाने के भाजपा के कई पार्षद ब्लूटूथ स्पीकर पर हरियाणवी गीत बजाकर नाचते हुए नजर आ रहे है. हरियाणवी गीत के बोल है फिर से मोदीजी की सरकार देखना चाहूं सू… अबकी बार 400 बार देखना चाह रहा सूं थे. इस गीत पर न सिर्फ भाजपा के पार्षद नहीं बल्कि महिला पार्षद भी गमछा लहराती हुई नजर आ रही है.