Delhi Election 2025: दिल्ली में बुधवार को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होने को है, और सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. भाजपा पिछले 27 सालों से सत्ता से बाहर है और इस बार वापसी की पूरी कोशिश कर रही है. कांग्रेस के लिए यह चुनाव अस्तित्व की लड़ाई बन गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार एक दशक से सत्ता में है और तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरा जोर लगा रही है.
फ्री सुविधाओं और चुनावी वादों पर जोर
इस चुनाव में रेवड़ी संस्कृति और फ्री सुविधाओं का मुद्दा जमकर उछाला गया. सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए. अब इस चुनाव में देखना होगा क्या केंद्र में रहकर मोदी सरकार इस बार देश की राजधानी में राज करेगी या फिर लगातार आम आदमी पार्टी की रिकॉर्ड बनाएंगी.
इस बार के चुनाव आए दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 बजे पीसी करते थे और एक नया एलान कर जाते थे तो इसके जवाब में कांग्रेस और भाजपा की बढ़- चढ़ कर एलान कर जाती थी. देश की राजधानी दिल्ली में फ्री की सुविधा भी काफी मुद्दा रहा है. अब देखना यह होगा कि इस बार के चुनाव में दिल्ली की जनता किसके फ्री वादों जाकर उसे कुर्सी में पहुंचाती है.
तीनों दलों ने ठोंकी सत्ता में वापसी की दावेदारी
चुनावी प्रचार के दौरान तीनों प्रमुख दलों ने पूरी ताकत झोंक दी और अपनी जीत का दावा किया. इस बार चुनावी संघर्ष इतना तीखा रहा कि आरोप-प्रत्यारोप की गूंज चुनाव आयोग तक पहुंच गई. आज के मतदान के साथ ही कई दिग्गज नेताओं का भविष्य मतदान पेटियों में कैद हो जाएगा. अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता किसे सत्ता की कुर्सी सौंपती है.