Bigg Boss OTT 3 का आगाज हो चुका है और सभी कन्टेस्टन्ट ने घर में प्रवेश कर लिया है.अब इन सभी कन्टेस्टन्टम में एक का नाम है अरमान मालिक जिन्होंने दो पत्नियों के साथ एंट्री ली है. इस बीच अरमान मालिक की दो पत्नियों ने कुछ खुलासे कर दिए है जो बेहद ही हैरान कर दिया है. इस अर्टिकल में हम उनके दोनों पत्नियों के बारे में बताएंगे कि कब कैसे दोनों पत्नियों से उन्होंने शादी की और कितने दिनों में प्यार हुआ. इस खुलासा अरमान की दोनों पत्नी ने खुद किया है आपको ये जान के हैरानी होगी की दोनों पत्नियों को 7 दिनों के अंदर प्यार हुआ है और फिर शादी हो गई है तो आइए जानते हैं यूट्यूबर अरमान मालिक की लव स्टोरी जो आपको हैरान कर देगी.
दोनों को हुआ 7 दिन के अंदर प्यार
पढ़िए अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल की लव स्टोरी
यूट्यूबर अरमान मालिक की पहली पत्नी यानी पायल ने बताया कि साल 2021 में मेरी एक दोस्त थी उनकी भी ये दोस्ते थे और मैं उसी के जारिए से मिली थी और 6 दिन का प्यार और 7 दिन मैं अपना घर छोड़कर इनके पास चली आई थी और शादी कर ली थी उसके दौरान उनका रिलेशनशिप 8 साल चला उस दौरान एक बेटा हो गया फिर 8 साल बाद मेरे ही बेटे के जन्मदिन पर कृतिका मिली और कृतिका मेरी पहले से एक अच्छी दोस्त हुआ करती थी वो पहले मुझे जानती थी फिर इन्हें जानती थी. फिर हमारे बेटे के जन्मदिन पर कुछ फोटो खिची गई थी तो कृतिका ने हमसे फोटो मांगी तो मैंने कहा कि तेरे जिजू के पास है एक काम है तो उन्हीं से ले ले बस वहीं उन दो की बातचीत शुरू हो गई.
The most unwanted and undeserving candidate inside the Big Boss OTT3 is none other Sandeep aka Arman Malik, his 2nd wife Payal and 3rd wife Kritika Basera. There was a time he created a suicide drama and we regret for helping him at that time without knowing that one day he will… pic.twitter.com/ywYUpotLXl
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) June 23, 2024
पहली पत्नी पहले से जानती थी दूसरी को इस प्रकार हुआ 6 दिन में कृतिका को प्यार
दूसरी पत्नी कृतिका कहती है हम दोनों ने बातचीत करी तो हमारा प्लान बना तो हम दोनों कहीं घूमने चलते हैं देहरादून तो और भी लोग जा रहे थे तो मैंने सोचा ठीक है हम भी चलते हैं तो मैं इनके घर पर आ गई फिर अचानक से वो ट्रिप कैसिल हो गई फिर तो मैं घर से निकल गई थी 7 दिन के लिए तो फिर मैं इनके घर में रुक गई और फिर 7 दिन में मुझे प्यार हो गया और 7 दिन के अंदर हम दोनों ने शादी कर ली.