Shivani Kumari : किसी ने ये सच कहा है। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। औरेया के गांव अरियारी निवासी शिवानी कुमारी अब अपनी काबिलियत के बल पर पूर देश में नाम रोशन कर रही हैं। बिग बॉस OTT-3 सीजन शुरु हो चुका है। जिसमें यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने एट्री ले ली है। शो की तीसरी कंटेस्टेंट यूट्यूबर-इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी स्टेज पर अनिल कपूर से मिलीं। वो गांव की मिट्टी साथ लेकर बिग बॉस के घर में पहुंची और अनिल कपूर से मिलते ही रोने लगीं और उसी मंच पर उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी भी सुनाई।
औरेया के अरयारी गांव में रहने वाली यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि जब वह पैदा हुई थी, तो उनके घर और गांव में मातम छा गया था। उनके जन्म के एक साल बाद ही उनके पिता की मृत्यु हो गई। उसके बाद सारी जिम्मेदारी मां पर आ गई। मां ने उससे पहले तीन बेटियों को जन्म दिया था। उसके बाद मां ने लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया।
गाववलों ने उड़ाते थे मजाक
शिवानी ने बताया कि उन्होंने भी लोगों के घरों में काम किया। इसके बाद उन्होंने टिक टॉक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की। जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किए थे, तो गांव के लोग मजाक उड़ाते थे और उन्हें अपशब्द भी कहते थे। लेकिन उन्होंने इसे हार नहीं मानी और अपने वीडियो बनाने का जारी रखा।
शिवानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह घबराई नहीं और अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना जारी रखी। उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई और आज उनके इंस्टाग्राम पर चार मिलियन और यूट्यूब पर 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।