Income Tax Raid: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से लगातार बरामद हुए कैश की गिनती थमने का नाम नहीं ले रहीं है. 4 दिन बाद भी नोटों की गिनती जारी है. वहीं अभी 136 कैश से भरे बैग में से कुछ के बैग खुलने बाकी है. जबकि जब्त की गई रकम अब तक 300 करोड़ तक पहुंच गई हैं. कल तक यानी शुक्रवार को जब नोटों की गिनती की गई थी तो 225 करोड़ रुपये की रकम सामने आई थी.
धीरज साहू के यहां पकड़ा गया कैश, किसी भी एजेंसी के जरिए एक ही ऑपरेशन में पकड़ा गया. अब तक का यह सबसे ज्यादा काला धन हैं. इसके साथ 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है.
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि “…हमने मशीनों और जनशक्ति की संख्या बढ़ा दी है. 176 बैगों में से हमने लगभग 40 बैगों की गिनती कर ली है. हम आज या कल तक गिनती पूरी करने की कोशिश करेंगे…”