Akaay: एक्टर अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के दूसरी बार माता पिता बनने की खबर आ गई है. इस बीच विराट और अनुष्का शर्मा के बेटे का नाम अकाय है जो कि सोशल मीडिया में ट्रेडं कर रहा है. वहीं विराट और अनुष्का शर्मा की बेटी का नाम वमिका है.
इस बीच एक इन दोनों को लेकर हर फैंस सोच रहा है कि क्या विराट ने अपनी बेटी का नाम वमिका रखा क्योंकि उनका वि से नाम शुरू होता है तो वहीं अब फैंस सोच रहे हैं कि अनुष्का ने शायद बेटे का नाम अकाय रखा होगा क्योंकि उनका नाम अ से शुरू होता है. आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों नाम का क्या हैं अंतर…
अकाय का मतलब/ अर्थ
अगर हम अकाय के नाम का मतलब जाने तो वर्धा हिंदी डिक्शनरी के अनुसार अकाय का मतलब होता है निराका यानी जो बिना शरीर या काया के हो, आकार और रूप से रहित, शरीर धारण न करने वाला.
विराट कोहली ने वर्ष 2017 में एक्टर अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. दोनों को लेकर पहले खबर आ रही थी दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते है तो और काफी दिनों तक डेट भी किया था. वहीं शादी के 4 साल बाद दोनों ने नन्हीं सी परी को जन्म दिया था. जिनका नाम वामिका है.
विराट कोहली फिलहाल भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपने निजी कारणों के कारण इस सीरीज से छुट्टी ली है.