iPhone 16 इंतजार हुआ खत्म, ऐप्पल अपनी नई iPhone 16 Series लॉन्च कर रहा. ऐप्पल इसे अपने “It’s Glowtime” इवेंट में पेश किया है. iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को को रात 10:30 बजे भारत में लॉन्च किया जा रहा है.
मेड इन इंडिया iPhone 16 कुछ दिनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग 9 सितंबर को भारत और पूरी दुनिया में होगी. लॉन्च के 10 से 12 दिनों के भीतर iPhone 16 की बिक्री शुरू हो जाएगी.