Assembly Election Results 2024: हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार है तो वहीं जम्मू- कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस यानी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बार के एग्जिट पोल भी फेल हो गए और हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आएं है. भाजपा की हरियाणा चुनावों में सबसे बड़ी जीत के साथ ही हिंदी पट्टी का यह राज्य भाजपा का गढ़ बनता दिख रहा है. यहां हैट्रिक लगाते हुए बीजेपी राज्य में चुनावी इतिहास रचने को तैयार है. वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने करीब एक दशक बाद हुए चुनाव में जीत हासिल कर ली है.
हरियाणा में किसे मिली कितनी सीट
चुनाव आयोग के मुताबिक, हरियाणा में भाजपा को 48 सीटों पर जीत हासिल की है और कांग्रेस को 37 सीटों पर विजय मिली. इंडियन नेशनल लोकदल के खाते में 2 सीटें आई तो निर्दलीय 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं. जिसमें सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट ही चाहिए. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस फिर से लड़खड़ा गई, जिसे सत्ता विरोधी लहर का लाभ मिलता दिख रहा था और इस लड़ाई में आगे दिख रही थी. कांग्रेस बीजेपी को हटाने में कामयाब नहीं हो पाई. वहीं अपनी जीत पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि पिछले 10 सालों में किए गए कामों के आधार पर हरियाणा में उनकी सरकार पर लोगों ने भरोसा जताया है.
जम्मू- कश्मीर में किसे कितने सीट मिली
इसी कड़ी में जम्मू- कश्मीर में, नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटें, बीजेपी 29 सीटें, कांग्रेस ने 6 सीटें, पीडीपी ने 3 सीटें, जेके पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने 1, आप ने 1 और निर्दलीय ने 7 सीटें जीती हैं. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने नतीजों पर खुशी जताई और कहा कि उमर अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं. उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे.’
चुनावी नतीजों के बाद जम्मू- कश्मीर पर क्या बोले पीएम मोदी
दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कुछ लोग कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर जल जाएगा. लेकिन कश्मीर जला नहीं, कश्मीर खूबसूरती से खिल रहा है. हमारा जम्मू-कश्मीर कर्फ्यू के युग से बाहर आ रहा है और अलगाववाद, हमने जम्मू-कश्मीर में संविधान की भावना और गरिमा को फिर से स्थापित किया है, बाबासाहेब अंबेडकर को इससे बड़ी श्रद्धांजलि क्या हो सकती है?
जून की चोट हरियाणा में नतीजों करेगी मलहम का काम
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘हरियाणा के गरीबों ने पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार का काम देखा है. मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं से लेकर नल के पानी और कंक्रीट के घरों तक, हरियाणा के गरीब परिवारों को बहुत कुछ मिला है.” सुविधाएं। अब हरियाणा की भाजपा सरकार गरीब कल्याण के काम को और अधिक गति देगी. हरियाणा कृषि के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है. हमारा लक्ष्य बहुत स्पष्ट है दुनिया खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के मिशन को भी ताकत देने जा रही है, इससे हरियाणा के तिलहन किसानों को भी फायदा होगा, हरियाणा के युवाओं ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है.’