EID Moon in Saudi Arabia: ईद- उल- फितर इस्लाम धर्म का एक अहम त्योहार है. इसे ईद या रमजान का महीना के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा ईद का त्यौहार रमजान के महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है. सउदी अरब देशों में रमजान का चांद 10 मार्च को नजर आया था, ऐसे में सऊदी में आज 29 रोजे पूरे हो जाएंगे. रमजान महीने में आमतौर पर 30 दिन के रोजे होते हैं, लेकिन कई बार 29 दिन के भी रोजे होते हैं. इसी वजह से सऊदी में आज भी चांद का दीदार किया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
सऊदी अरब के रुयत-ए-हिलाल कमिटी ने सऊदी के सभी मुसलमानों से ईद का चांद देखने की अपील की है. रुयत-ए-हिलाल कमिटी ने कहा शव्वाल यानी ईद के अर्धचंद्र को सभी लोग देखने का प्रयास करें. रुयत-ए-हिलाल कमिटी ने सऊदी के लोगों से आग्र. वह नजदीकी न्यायालय में जाकर अपनी गवाही दर्ज कराएं.
सऊदी अरब में कब दिखेगा चांद
8 अप्रैल यानी सोमवार को भारत में 28 रोजे हो चुके हैं. जबकि सऊदी अरब में आज 29 रोजे हो जाएंगे. ऐसे में अरब दुबई में चांद का दीदार को लेकर खबर आ सकती थी. खबरों की माने तो सऊदी अरब में चांद का दीदार आज करने की कोशिश की जाएगी. लेकिन वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि सउदी अरब में 8 अप्रैल को चांद दिखाई नहीं देगा. जिसको लेकर वहीं अब कहा जा रहा है अगर 9 अप्रैल को चांद को चांद का दीदार होता है तो ऐसे में 10 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है.
सऊदी अरब में कब है ईद?
चांद के दीदार को लेकर मुस्लिम देशों की बात करें तो यदि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, मिस्र, तुर्की, ईरान, यूनाइटेड किंगडम और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में 8 अप्रैल की शाम को इफ्तार करने के बाद चांद दिखता है तो ईद-उल-फितर का त्योहार अगले दिन यानी 09 अप्रैल, 2024 को मनाया जाएगा, लेकिन अगर चांद सोमवार की शाम को नहीं दिखता है. तो चांद इन देशों में 09 अप्रैल मंगलवार को चांद रात होगी, यानि ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.
भारत में कब है ईद?
भारत में ईद को लेकर बात करें तो अगर दक्षिण एशियाई देशों के साथ-साथ भारतीय मुसलमानों को मंगलवार यानी 09 अप्रैल, 2024 को शाम के समय चांद दिखता है तो ईद-उल-फितर अगले दिन यानी बुधवार 10 अप्रैल, 2023 को मनाई जाएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत समेत अन्य दक्षिण एशियाई देशों में मुसलमान अगले दिन भी रोजा रखेंगे.