Hezbollah Drone Attack: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इजरायली सेना की ओऱ जारी की गई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हिजबुल्लाह के ड्रोन ने इजरायली पीएम को घर को हिट किया. IDF की ओर से नेतन्याहू के क्षतिग्रस्त घर की तस्वीर जारी की गई है. जिसमें साफ तौर पर नुकसान को देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया (X) पर इजरायली एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘लगभग आधे हफ्ते बाद, यह पता चला है कि हिजबुल्लाह ड्रोन ने कैसरिया में नेतन्याहू के घर पर हमला किया, जिससे गंभीर क्षति हुई. सुरक्षा सूत्र सीधे हमले की पुष्टि करते हैं, कुछ लोग इसे हत्या का प्रयास बता रहे हैं. बेडरूम की खिड़की को हुए नुकसान की तस्वीर है’
BREAKING: Nearly half a week later, it's revealed that a Hezbollah drone struck Netanyahu's home in Caesarea, causing serious damage. Security sources confirm a direct hit, with some calling it an assassination attempt. Photo of damage to window of the bedroom.
📷 @AmitSegal pic.twitter.com/L6jCnmAtO6
— Zvika Klein צביקה קליין (@ZvikaKlein) October 22, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने पिछले सप्ताह उत्तरी इजरायल के कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अवकाश निवास पर हुए ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है. हिजबुल्लाह के मीडिया कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद अफीफ ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस्लामिक प्रतिरोध कैसरिया ऑपरेशन और नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की जिम्मेदारी लेता है.’