T20 WC Semi- Finals : भारत और इंग्लिश टीम के बीच के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना खेला गया है। इस मैच ने भारत ने इग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री ले ली है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर गेदंबाजी करने का फैसला लिया था इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे।
लेकिन इंग्लैड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 103 रन ही बनकर सिमट गई और हार गई। इसके साथ ही भारत ने 2 साल पुराना बदला भी ले लिया है। अब 29 जून को साऊथ अफ्रीका से भारत का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच बारसडोस में खेला जाएगा।
भारत के तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 47 और 23 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड के गेंदबाज की बात करें तो क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी लगा ही नहीं पाए। इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लिए, इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 23 रन और हैरी ब्रूक ने 25 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट चटकाए।