Kanhaiya Mittal : भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ा झटका लगने की उम्मीद नजर आ रही है. जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. ये गाना गाने वाले गयाककार कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कन्हैया मित्तल ने कहा है कि मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है. हरियाणा में काम करने का मन भी है अगर बात बनी तो मैं कांग्रेस के साथ काम करना चाहूंगा. कांग्रेस के लिए हमेशा मेरे दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. मेरे मन में कांग्रेस है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के माहौल पर कन्हैया मित्तल ने कहा कि ये माहौल काफी अच्छा है और मुझे लगता है कि दोनों ही पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं और आने वाले समय में जनता किसको चुनती है. ये जनता पर ही निर्भर करता है. कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैं पांच साल से कह रहा हूं कि अगर डॉ मनमोहन सिंह ने राम मंदिर बनवाया होता, तो मैं उनके लिए भी गाता क्योंकि हम लोग पार्टी से परे के लोग हैं. हम चाहते हैं कि सनातन से लोग जुड़े और मंदिर जाने से सनातनी की पहचान हो ना कि पार्टी से किसी की पहचान हो.
कन्हैया मित्तल ने आगे कहा कि “हम ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जो सनातन के खिलाफ हो. प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है. कोई भी ऐसा नहीं कर सकता. मैं ये आज भी कह सकता हूं. हमें उनके जैसा प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता. लेकिन ये मेरी निजी विचार है कि मैं कांग्रेस में शामिल होना चाहता हूं और इसमें किसी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.”
कन्हैया मित्तल भजन और गायकी की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है. उनके गीत. भजन लोगों के बीच काफी चर्चित हैं. कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और यही से उन्होंने भजन और गायकी की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है. कन्हैया मित्तल न सिर्फ जो राम को लाए हैं गाने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने भगवान की भक्ति में कई भजन और गीत गाए हैं. कन्हैया मित्तल के गाने जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे ये गाना इतना हिट हुआ था कि सोशल मीडिया पर इस गाने पर महज एक हफ्ते में 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सुना था.