Lok sabha Election 2024: बीते 16 मार्च से चल रहा 75 दिनों का चुनावी अभियान आज थम गया है. बड़ी- बड़ी रैलियां और चुनावी सभाओं का आज समापन हो गया है. पीएम मोदी पंजाब के होशियापुर में आज आखिरी रैली की. यहां से कन्याकुमारी के लिए रवाना हो गए है. वहीं अब 1 जून को वाराणसी समेत 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान है. आइए इस कड़ी में जानते हैं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष ने 75 दिनों का सफर कैसा रहा और कितनी रैली और रोड़ शो जैसे कार्यक्रम किए.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 दिनों की प्रचार प्रसार के दौरान एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बीते 16 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम को लेकर घोषणा की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने इस चिलचिलाती गर्मी के दौरान अब तक 206 रैलिया की जिसमें कई रोड़ शो और कार्यक्रम आयोजित किए गए है. वहीं साल 2019 की बात करें तो पीएम मोदी ने 142 से अधिक और 80 से अधिक साक्षात्कार दिए.
वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी चुनावी रैली के अधिकतर राज्यों के फोकस की बात इन राज्यों की ओर पीएम मोदी का फोकस ज्यादा था. उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट और बंगाल पर किया है. यहां पर उन्होंने लगातार 31, 20, 19 और 18 कार्यक्रम किए. ये राज्य मिलकर लोकसभा का लगभग 40% बनाते हैं, और 543 में से 210 सांसद भेजते हैं.
मार्च में पारा बढ़ रहा था और इस महीने अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया जब पीएम ने देश भर में 96 रैलियां, कार्यक्रम और रोड शो किए.प्रधानमंत्री ने इस बार 2019 की तुलना में 64 अधिक घटनाओं के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कांग्रेस की चुनावी रैली
कांग्रेस में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे में से प्रियंका ने सबसे ज्यादा रैलियां, रोड़ शो और मीडिया से बातचीत की है. प्रियंका गांधी ने 140 से अधिर रैली और रोड़ शो किया. वहीं खड़गे ने 100 से अधिक रैलियां, 20 से ज्यादा पीसी की और 50 के करीब इंटरव्यू दिए.