Congress candidate list: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. मुख्य विपक्षी दल ने कुल 39 लोगों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस यूपी में सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के खाते में यूपी की 17 सीटें हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट में कुल 39 नाम शामिल हैं. इसमें छत्तीसगढ़ से 6, कर्नाटक से 7, केरल से 16, लक्षदीप से एक, मेघालय से दो, नगालैंड से एक, सिक्किम से एक, तेलंगाना से 4 और त्रिपुरा से एक उम्मीदवार को मैदान में उतार गया है.
वायनाड सीट से राहुल गांधी होंगे उम्मीदवार
वायनाड सीट पर पहले से ही राहुल गांधी की बात चल रही थी तो यहां से वही उम्मीदवार हैं, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, अलप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.
कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़ से अन्य और उम्मीदवार जो उतारे हैं उनमें जांजगीर से शिव डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू के नाम शामिल हैं. वहीं राहुल, शशि थरूर और वेणुगोपाल के अलावा केरल के कासरगोड से राजमोहन उन्निथन, कन्नूर से के सुधाकरन, वडाकारा से शाफी परमबिल, कोझिकोड से एमके राघवन, पलक्कड़ से वीके श्रीकंदन, अलाथुर-एसी से राम्या हरिदास, त्रिशूर से के मुरलीधरन, चलाकुडी से बेनी बेहानन, एर्नाकुलम से हिबी ईडेन, इडुक्की से डीन कुरियाकोस, मावेलिक्करा-एसी से कोडिकुनील सुरेश, पथानामथिट्टा से एंटो एंटनी और अत्तिंगल से अदूर प्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस की इस पहली सूची में 15 उम्मीदवार जनरलव कैटेगरी से हैं, जबकि 24 उम्मीदवार पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज से हैं.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला
यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस मात्र 17 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बाकी 63 सीटें सपा के खाते में चली गई है. यूपी की 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस की पहली लिस्ट में बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
ये 17 सीटें जिनपर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस यूपी में जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसमें अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर, मथुरा शामिल हैं.