Lalu yadav: साल 2024 में हुए आम चुनाव में भाजपा में अपना बहुमत हासिल नहीं कर पाई है लेकिन NDA के नेतृ्त्व वाली सरकार बना ली है. लेकिन इस सरकार को लेकर कई दावें पेश किए जा रहे हैं जिसमें एक तरफ कहा जा रहा है कि कभी भी ये सरकार गिर सकती है अगर सरकार गिरती है और पार्टी के सांसद इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाते हैं तो देश में INDIA गठबंधन की सरकार हो जाएगी. इस बीच लालू यादव ने RJD के स्थापना दिवस के मौके पर एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. जी उन्होंने कहा अगस्त के महीने मोदी सरकार गिर जाएगी हमारे कार्यकर्ता तैयार रहे.
सत्ता के लालच में चचा ने किया समझौता: तेजस्वी
इस मौके पर कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में JDU ने अपने विचारधारा से समझौता कर लिया. RJD एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने न तो समझौता किया और न ही भाजपा के सामने झुका है.
2024 के आम चुनाव में RJD को कितना फायदा हुआ
इसके आगे तेजस्वी कहते हैं कि सत्ता में होना सबसे बड़ी बात नहीं है. हम गरीबों और वंचितों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. हाल ही में लोकसभा चुनाव में RJD का वोटबैंक 9 फीसदी बढ़ा है जबकि वहीं NDA का वोट बैंक 6 फीसदी कम हुआ है. तेजस्वी ने आगे कहा कि आरजेडी ने 4 सीटें जीती हैं. हम और भी जीत सकते थे. हालांकि, हमारे गठबंधन ने इस चुनाव में 9 सीटें जीती हैं.
लालू प्रसाद की यह टिप्पणी कांग्रेस के इस दावे के बाद आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अपनी वैधता खो रही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि मोदी का अधिकार घटकर ‘एक तिहाई’ रह गया है और उनका प्रशासन ‘अपने अंतिम चरण’ पर है। ये बयान बढ़ते तनाव और राजनीतिक पैंतरेबाजी को उजागर करते हैं क्योंकि विपक्षी दल संभावित चुनावों के लिए कमर कस रहे हैं.