महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले जो कैश कांड सामने आया है, उसने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है. बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप लगाया है कि वे एक होटल में नोट बांटते हुए पाए गए हैं. यह आरोप चुनावी माहौल में और अधिक गरमा गया है, क्योंकि तमाम तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं, जिनमें कथित रूप से तावड़े नोटों का वितरण करते नजर आ रहे हैं.
इस कांड के बाद से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि बीजेपी इस आरोप को निराधार और राजनीति से प्रेरित बता रही है. चुनावी मौसम में ऐसी घटनाएं और आरोप-प्रत्यारोप सियासी अखाड़े में और भी तकरार को बढ़ा सकते हैं.
राज्य में सियासी माहौल गर्मा चुका है, और ऐसे में चुनावी नतीजे पर इसका असर पड़ सकता है. हालांकि, इस मामले में चुनाव आयोग और संबंधित जांच एजेंसियों से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया आनी बाकी है, लेकिन जो भी हो, यह कांड आगामी चुनावों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन सकता है.
मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? https://t.co/Dl1CzndVvl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2024
कांग्रेस ने होटल से एक वीडियो शेयर किया है और भाजपा पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे.’
आगे उन्होंने लिखा कि ‘ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं.महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’
BIG BREAKING:
BJP General Secretary #VinodTawde was caught red-handed distributing money to party workers & voters by Bahujan Vikas Aghadi at Vasai Virar, Mumbai.
Tawade was caught with Rs 5 Cr hard cash in hotel & in police security. pic.twitter.com/J34LE7kaHT
— Mahua Moitra Fans (@MahuaMoitraFans) November 19, 2024
कांग्रेस ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि’महाराष्ट्र में एक तरफ BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसा बांटते हुए पकड़े गए. वहीं, दूसरी ओर नासिक में शिंदे गुट के उम्मीदवार जयंत साठे के कमरे से 2 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. ये दिखाता है कि चुनाव के समय महाराष्ट्र में पैसों का खुला खेल चल रहा है.BJP और शिंदे गुट के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं और लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं.
सफाई में क्या बोले विनोद तावड़े?
अपने ऊपर लगे नकदी बांटने के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि, ‘आज, जब मैं उस इलाके (वसई-विरार) से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए उनके साथ आने को कहा. 200-250 बूथ प्रभारी वहां मौजूद थे. बाद में हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे ने वहां आकर कहा कि पैसे बांटे जा रहे हैं. उनके पार्टी के कार्यकर्ता भी आये और पार्टी के लिए दिन-रात काम करने वाले कार्यकर्ताओं से मिलना गलत नहीं है. मैं राजनीति में रहा हूं पिछले 40 वर्षों से और मैं कभी भी पैसे से संबंधित मामले में शामिल नहीं हुआ. सुप्रिया सुले और राहुल गांधी यह सब क्यों कह रहे हैं? हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने मुझे अपनी कार में छोड़ा.’