Pankaj Udhaas: देश के साथ-साथ दुनिया भर में जाने माने गजल गायक पंकज उधास का आज 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. अब पंकज इस दुनिया में नहीं हैं. पंकज अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करते थे. पंकज गजल की ऐसी महफिल सजाते थे कि लोग उनके दीवाने हो जाते थे. वो अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करते थे. क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी के पंकज प्यारे थे.
पंकज उधास के 10 बेहतरीन गजल सुनाने से पहले एक किस्सा बताने जा रहे हैं जब उनको बंदूक की नोक पर गजल सुनाने का फरमान दिया गया और उ्होंने किस प्रकार गजल सुनाई थी आइए जानते हैं…
एक समय की बात है जब पंकज उधास ने बताया कि वह एक महफिल में गजल गा रहे थे. 4 से 5 गजल गाने के बाद उनके पास एक व्यक्ति आया और उनसे गजल गाने की फरमाइश करने लगा. उस व्यक्ति का व्यवहार पंकज उधास को कुछ सही नहीं लगा और उन्होंने गजल गाने से इनकार कर दिया. फिर क्या था थोड़ी ही देर में उस शख्स ने जेब से बंदूक निकाली और उनके सामने तान दी. सामने तनी हुई बंदूक देख पंकज उधास की हालत खराब हो गई और उन्होंने जल्द से जल्द उस शख्स की फरमाइश पूरी की.
चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल: पंकज उधास के गजल..चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल: पंकज उधास के गजल..
चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल
एक तूही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल
एक तूही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल