Uddhav Thackeray on PM Modi: ‘पापा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं…’, उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आईं थीं, जिसके बाद से बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले शुरू हो गए थे. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 7 अगस्त, बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘अगर वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोक सकते हैं तो पापा से कहें कि वह इस युद्ध को भी रोकें. पापा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, कृपया उनके साथ न्याय करें.’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि केवल एक ही संदेश है, जनता सर्वोच्च है और किसी भी राजनेता को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा गया, जैसा कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों को रजाकर्स कहा गया था. उद्धव ठाकरे ने शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर चिंता जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राजनेता लोगों के धैर्य की परीक्षा लेंगे तो भारत में भी ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है.
इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किया, “क्या आपको लगता है कि भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती है?” उद्धव ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति सभी के लिए चेतावनी है. किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे भगवान से ऊपर हैं. हम सभी इंसान हैं. उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि जनता की अदालत सर्वोच्च है और किसी भी राजनेता को जनता के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. बांग्लादेश में हो रही हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता को लेकर उन्होंने गंभीर चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दें और न्याय सुनिश्चित करें.