Brazil plane crash: ब्राज़ील के साओ पाओलो में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में कुल 62 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि विमान आसमान से तेजी से नीचे आ रहा है और फिर जमीन पर जोरदार धमाका होता है. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.
#BREAKING #BreakingNews
❗️A passenger plane with a capacity of 68 passengers has crashed in Brazil's São Paulo state, according to local media reports. However, the exact number of people on board remains unclear.
Videos allegedly capturing the moment of the crash have… pic.twitter.com/K1t5sdZBw6
— 𝕏 𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐍𝐞𝐰𝐬 (@cheguwera) August 9, 2024
साओ पाओलो के अग्निशमन विभाग ने बताया कि सात अग्निशमन दल मौके पर पहुंच चुके हैं और अभी तक कोई अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है. वे यह भी बताते हैं कि विमान जिस रिहाइशी इलाके में गिरा, वहां स्थानीय लोगों में से कोई घायल नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर साझा की गई कई वीडियो फुटेज में विमान को चक्कर लगाते हुए सीधे नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है. पुलिस और अग्निशमन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और स्थानीय अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है.
ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने दुर्घटना की खबर सुनने के बाद एक कार्यक्रम में एक मिनट का मौन रखा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना “बहुत दुखद है” और पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त की.