PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 11 मई को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान के पास परमाणु बम वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बार- बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है. वह कहते हैं कि संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है. इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की हालत आज ऐसी है जो अब उसको बम बेचने की नौबत आ गई है लेकिन उसके लिए कोई ग्राहक नहीं मिल रहा है.
ओडिशा के कंधमाल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “बार-बार कांग्रेस अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है. वे कहते हैं ‘संभल के चलो पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. ये मारे पड़े लोग, देश के मन को भी मार’ ‘रहे हैं’. वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे रखा जाए और वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता है क्योंकि लोग इसके बारे में जानते हैं.
दरअसल कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारे पास भी बम है लेकिन अगर कोई लाहौर पर बम गिराता है तो रेडिएशन 8 सेकेंड में अमृतसर भी पहुंच सकता है. उन्होंने आगे पाकिस्तान संग सम्मान से पेश आने की भात की. उन्होंने कहा कि अगर हम पाकिस्तान का सम्मान करते हैं तो शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा. अगर हम उन्हें नकारते हैं तो वहां कोई शख्स भारत पर बम लॉन्च करने का फैसला कर सकता है.
ओडिशा के कंधमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”भारत ने मन बना लिया है कि एनडीए (लोकसभा में) 400 के पार जाएगी. कांग्रेस के लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि देश ने अब तय कर लिया है कि 4 जून को वे जीतेंगे. विपक्ष के लिए जरूरी सीटें नहीं मिलने पर वे 50 सीटों से नीचे सिमट जाएंगे.”