Subrata Roy: सहारा गुप्र (Sahara Group) के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार यानी 14 नवंबर की शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. बता दें कि कंपनी ने एक बयान जारी कर उनके मौत की जानकारी दी है.
सहारा इंडिया परिवार के प्रेस बयान में कहा गया है, “यह अत्यंत दुख के साथ है कि सहारा इंडिया परिवार हमारे माननीय ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा, प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष, सहारा इंडिया परिवार के निधन की सूचना दे रहा है.”
बयान में कंपनी ने आगे कहा कि उनकी कमी पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगी. सहाराश्री जी उन सभी के लिए मार्गदर्शक शक्ति मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्रोत थे जिन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला.”
क्या थी सुब्रत रॉय को गंभीर बिमारी?
बता दें कि मेटास्टेटिक समस्या, हाइपरटेंशन और डायबिटीज से उत्पन्न जटिलताओं के साथ एक लंबी लड़ाई के बाज कार्डियोरेस्परेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर मंगलवार की रात करीब 11 बजे उनका निधन हो गया है.