IND vs SA Barbados Weather Update: 29 जून यानी आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली बार इतिहास में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची है और उनके पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
वहीं, भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण अपने नाम किया था, तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे। उसके बाद से ही भारतीय टीम खिताब के लिए लड़ रही है और अब रोहित की कप्तानी में फिर से चैम्पियन बनने का मौका था। हालांकि, ब्रिजटाउन में मैच के दौरान बारिश की संभावना है, जिससे फैंस काफी चिंतित हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल के दौरान कितने प्रतिशत है बारिश के चांस
फिलहाल बारबाडोस बारिश बिल्कुल नहीं हो रही है और आसमान साफ है। धूप भी निकल आई है। इस बाद की आशंका जताई जा रही है कि टॉस समय पर तो हो जाएगा। लेकिन फाइनल मैच के दौरान बारिश की सबसे अधिक 51 प्रतिशत संभावना है। यदि बारिश के चलते आज मैंच पूरा नहीं हुआ तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसी मैदान पर फिर मुकाबला खेला जाएगा।