Nayab Singh: लोकसभा चुनाव की तारीख से पहले हरियाणा की सियासत में बड़ा फेरबदल हुआ है. इस बीच नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह मंगलवार शाम पांच बजे पद की शपथ लेंगे. वह खट्टर की जगह पद संभालेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
नायब सिह सैनी फिलहाल हरियाणा के भारतीय जानता पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह अंबाला लोकसभा के गांव नारायणगढ़ के रहने वाले हैं. 2019 में कुरूक्षेत्र सीट से लोकसभा सांसद के तौर पर संसद पहुंचे थे. इससे पहले के उनके राजनीतिक सफल की अगर बात करें तो उन्होंने भारतीय जानता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जिला महामंत्री जिलाध्यक्ष के तौर पर काम किया है.
वहीं अगर सैनी को लेकर राजनीतिक यात्रा की बात करें तो साल 2002 से प्रारंभ हुई. इस साल उनको हरियाणा में भाजपा के युवा मोर्चा कामकाज देखने को जिम्मा मिला. इसके बाद उन्होंने जिला अध्यक्ष के तौर पर काम किया और 2002 में भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश में महामंत्री बने.
खबर अपडेट की जा रही है…