Gift Idea: शादियों के सीजन शुरू होते ही सभी के मन में पहला सवाल यही रहता है कि क्या पहनना है. वहीं कई लोग गिफ्ट्स को लेकर भी कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्ता और यूनिक भी है.
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी लोग अपने-अपने करीबियों के शादी में जाने का प्लान बना रहे हैं. कई लोग हैं जो शादी में क्या पहनना है गिफ्ट क्या देना है इसको लेकर कंफ्यूज रहते हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्ता भी है और यूनिक भी है तो चलिए जानते हैं.
शादियों में अक्सर लोग दुल्हा दुल्हन को लिफाफे में पैसे रख कर देते हैं लेकिन आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर आप अपने बजट के अनुसार गिफ्ट वाउचर खरीद कर दे सकते हैं. इसके अलावा किचन अप्लायंसेज भी एक अच्छा ऑप्शन है जो घरेलू काम के लिए यूज में आ सकता है. इसके लिए आपके पास कई ऑप्शन है जैसे- कॉफी मेकर, चॉपर, इलेक्ट्रिक कैटल.
वहीं अगर आप अपनी पुरानी यादों को सहेजना चाहते हैं तो आपके लिए फोटो फ्रेम भी बेस्ट ऑप्शन है. आप कपल की यादगार पलों की तस्वीरों को कोलाज बनाकर सुंदर से फोटो फ्रेम में जोड़ सकते हैं और इसे गिफ्ट कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप कुछ यूनिक चीजों को गिफ्ट के तौर पर देना चाहते हैं तो आप कपल को कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी दे सकते हैं. कपल्स इन दिनों मैचिंग ड्रेस से काफी अट्रैक्ट होते हैं ऐसे में आप उन्हें से शर्ट पर कुछ लिखवा कर तोहफे में देख सकते हैं.