Loss of eyelashes: हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखें और सुंदर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करता है. इस बीच आज हम आंखों की सुंदरता के बारे में बताने जा रहें है. सुंदर आंखें हर किसी को आकर्षित करती हैं लेकिन आंखों की सुदरंता में पलको की अहम भूमिका होती है. जैसे लंबी, काली और घनी पलकें आखों को और भी आकर्षक बना देती हैं.
अगर हम पलकों की बात करों करें तो हमारी आंखों का सेफ रखती हैं. पलके हमारी धूल कण व से हमारी आंखों को बचाती है साथ ही नमी भी देती है. लेकिन आज हम बताने जा रहें है कि अगर पलके टूटती है तो किन बीमारियों का संकेत देती है. आइए जानते हैं विस्तार से….
हाइपोथायरॉइडिज्म
हमारे शरीर में थायरॉइड और हार्मोन के कम होने से प्रोटीन का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे बाल और पलकें कमजोर हो जाती है. यह वन बढ़ने, पुरानी थकान और बाल झड़ने जैसे थाइरॉइड के गंभीर संकेतों की ओर देखा जाता है.
माइस्थीनिया ग्रेविस
माइस्थीनिया ग्रेविस एक गंभीर बीमारी है जिससे शरीर की मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. इस बीमारी में मांसपेशियां ठीक से काम नहीं कर पाती हैं. इसमें एक आम लक्षण है जैसे पलकें झड़गा.
बेल्स पॉल्सी
इस बीमारी के कारण मुंह, पलके, और गालों की मांसपेशियां बिल्कुल काम नहीं कर पाती. इस बीमारी का मुख्य लक्षण एक तरफा पलकों का झुलसना और उनके बंद न हो पाना है. इस स्थिति में रोगी की एक ऑख पूरी तरह से नहीं खुलती और न बंद होती.