WPL 2024 Final: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली बार महिला प्रीमियर लीग पर कब्जा कर लिया. जिसमें एलिसा पेरी, स्पिनर श्रेयंका पाटिल और सोफी मोलिनक्स की शानदार प्रर्दशन किया. रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह डब्ल्यूपीएल और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दोनों में आरसीबी का पहला टी20 खिताब है.
इस मुकाबलें में आरसीबी को 114 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 2 विकेट गवाकर 19.3 ओवर्स में हासिल कर लिया. टीम के लिए एलिस पेरी ने नाबाद 35, सोफी डेवाइन ने 32 और स्मृति मंधाना ने 31 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि शिखा पांडे और मीनू मनी ने 1-1 सफलता मिली.
इस फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मेजबान टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी और 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज श्रेयंका थीं, जिन्होंने 3.3 ओवर के अपने स्पेल में चार विकेट लिए, जहां उन्होंने सिर्फ 12 रन दिए. मोलिनेक्स ने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. युवा लेग स्पिनर आशा सोभना ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 14 रन देकर दो विकेट लिए.