IPL 2024 GT vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने शेष पांच गेंद बाकी रहते मैंच को आसानी से जीत लिया है.
गुजरात टाइटंस के लिए इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 36 गेंदों पर 45 रन जोड़े, जिसमें 4 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं डेविड मिलर 27 गेंद में 4 चौके और 2 सिक्स की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, विजय शंकर 11 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में तीन मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन बनाए. वहीं विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 24 और शाहबाज अहमद 22 रन का योगदान दिया. मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के तरफ से तीन विकेट हासिल किए. वहीं नूर अहमद, अजमतुल्लाह उमरजाई, राशिद खान और उमेश यादव को 1-1 सफलता मिली.
वहीं, हैदराबाद की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. हैदराबाद का अगला मैच पांच अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से है. वहीं, गुजरात की टीम चार अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.