T20 WC Semi- Finals Live : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस खेल में भारत की तरफ से रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व किए। वही इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
02: 00 AM भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है और अब उसका सामना खिताबी भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका से होगा।
12:06 AM भारत ने इंग्लैंड को दिया 172 रनों का लक्ष्य
20वें ओवर में 12 रन आए और अक्षर पटेल का विकेट आया। क्रिस जॉर्डन की यह तीसरी सफलता रही। 20 ओवर में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए हैं। अब इंग्लैंड के सामने 172 का लक्ष्य है।
23:54 PM क्रिस जॉर्डन ने दो गेंद में झटके दो विकेट
18वें ओवर दो गेंद पर जॉर्डन ने दो विकेट लिए। पहले हार्दिक पांड्या बाउंड्री पर कैच आउट हुए और फिर शिवम दुबे शून्य पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में 23 रन बनाए।
11:42 PM सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन
16वें ओवर में 124 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है। सूर्यकुमार 36 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए।
11:33 PM रोहित शर्मा लौटे पवेलियन
14वें ओवर में 113 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लग चुका है। रोहित शर्मा 39 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 2 सिक्स मारें। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन है।
10:10 PM बारिश के कारण रुका मैच
बारिश के वजह से खेल रुक गया। भारत को स्कोर 9 ओवर 65 रन और 2 विकेट है। फिलहाल बारिश रुक गई है। जल्द ही मैच शुरू कर दिया जाएगा। वहीं सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा 25 रन की साझेदारी हो चुकी है।
09: 46 PM भारत का स्कोर 50 के पार
भारतीय टीम के दो विकेट गिर चुके हैं। वही रोहित शर्मा काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 7 ओवर में 55 रन ओर 2 विकेट हो चुका है।
09: 42 PM भारत का दूसरा विकेट गिरा
छठे ओवर में 40 के कुल स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। ऋषभ पंत 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए।
09: 30 Live : भारत का पहला झटका
तीसरे ओवर में 19 के कुल स्कोर पर भारती टीम को झटका लग चुका है। विराट कोहली एक छक्के की मदद से 9 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को रीस टॉप्ले ने बोल्ड मारा।
फैंस के लिए खास बात ये है कि आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है। उसकी जगह 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। इस मैच खेल के दो दिग्गजों के बीच है लेकिन इस पर लगातार बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
बारिश के वजह से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?
अगर बारिश के वजह से अतिरिक्त समय में भी मैच नहीं हो सका तो और रद्द करने की नौबत आती है तो अपने ग्रुप में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को फायदा मिलेगा और वही सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। यानी भारतीय टीम को ही फायदा होगा और इंग्लैंड बिना खेल बाहर हो जाएगी।
बता दें कि यही टीम साल 2022 में भारत और इंग्लैंड टी20 विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल में उतरी थी। इस मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया था। ये मुकाबला नवंबर 2022 को एडीलेड के खेला गया था।
खबर अपडेट हो रही है….