IND vs ENG: भारत ने इंग्लैड को धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भी हरा दिया. इस तरह भारत ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया. मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड को भारतीय टीम ने बड़ी शिकस्त दी. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी तू चल मैं आया वाली तर्ज पर रही. केवल जो रूट ने जमकर खेला, उन्होंने 84 रन बनाए. वो आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे.