IND vs SA: 10 दिसंबर से भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज होगा. इस दौरे पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार 12 दिसंबर को, तो वहीं टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इन मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे होगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पूरा शेड्यूल –
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 19 दिसंबर को खेला जाएगा. फिर इसके बाद वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी. जबकि सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे खेला जाएगा.
वहीं टी20 और वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केप टाउन में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी. जबकि दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट –
बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले सभी मुकाबले भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी-अंग्रेजी कई अन्य भाषाओं में मुकाबले का लुत्फ उठा पाएंगे.
साउथ अफ्रीका के लिए भारत का टी20 स्क्वॉड –
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड –
ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका के लिए भारत का टेस्ट स्क्वॉड –
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर.
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड –
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, नंद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, गेराल्ड कोएट्जी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.
भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का वनडे स्क्वॉड –
एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन, मिहलाली मपोंगवाना, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी और लिज़ाद विलियम्स.
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड –भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड –
तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एलगर, कीगन पीटरसन, डी ज़ोर्ज़ी, काइल वेरिन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), मार्को यानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, गेराल्ड कोएत्जी, कगीसो रबाडा, लुंगी नगिदी, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और वियाम मुल्डर.