IND vs ENG: शुक्रवार यानी 23 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में शुरू होगा. सीरिज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी. उसके बाद रोहित शर्मा की टीम शानदार वापसी की. वही अब टीम इंडिया की नजर सीरीज जीतने पर है. रांची में जीतते ही भारत 3-1 से अजेय बढ़त ले लेगा.
185 टेस्ट मैचों में 696 विकेटों के साथ, इंग्लैंड का अजेय तेज गेंदबाज 700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाला पहला तेज गेंदबाज बनने से केवल चार विकेट दूर है. श्रीलंका के केवल स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) ने ही अधिक विकेट लिए हैं. एंडरसन ने सीरीज के दो मैचों में अब तक छह विकेट लिए हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (23 फरवरी) से खेला जाएगा.
भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.