IPL 2025: क्या 15 अगस्त 2020 की तरह 5 अप्रैल 2025 भी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल में हमेशा के लिए यादगार तारीख बन जाएगी? ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि करीब 5 साल पहले, 15 अगस्त 2020 को शाम 7:29 बजे, एम.एस. धोनी ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैंस को चौंका दिया था. अब आईपीएल 2025 के बीच, फैंस को फिर वही डर सताने लगा है—कि कहीं धोनी अब आईपीएल से भी रिटायर तो नहीं होने वाले?
MS DHONI's PARENTS FIRST TIME AT CHEPAUK #MSDhoni𓃵 #CSK pic.twitter.com/Ir3kVsHboR
— Saurabh Dwivedi (@Saurabh90157695) April 5, 2025
क्यों बढ़ा फैंस का डर?
इस बार बात कुछ खास है—करीब 20 साल के करियर में पहली बार धोनी के माता-पिता स्टेडियम में उन्हें खेलते देखने आए हैं। इससे फैंस को लगने लगा कि शायद अब धोनी अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं.
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद पिछले 5 सालों से सिर्फ आईपीएल ही खेला है.
आईपीएल 2023 में जब धोनी की कप्तानी में CSK चैंपियन बनी, तब भी लगा था कि शायद वो अब क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लेंगे. लेकिन फैंस के प्यार और टीम की जरूरत को देखते हुए उन्होंने एक बार फिर वापसी की.
पिछले कई सीजन में उनके माता-पिता कभी स्टेडियम नहीं पहुंचे थे. लेकिन आईपीएल 2025 के सिर्फ चौथे मैच में ही, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला हो रहा था, जियो-हॉटस्टार के एंकर ने बताया कि धोनी के माता-पिता स्टेडियम में मौजूद हैं.
जैसे ही टीवी स्क्रीन पर धोनी के माता-पिता दिखे, फैंस के मन में एक ही सवाल गूंजने लगा—
“क्या ये धोनी का आखिरी आईपीएल मैच है?”
अब सभी की निगाहें धोनी पर हैं.
क्या वो 5 अप्रैल 2025 को फैंस को फिर से भावुक कर देंगे?
या थाला एक और सीजन के लिए मैदान में उतरेंगे?
⏳ सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन फैंस की धड़कनें जरूर तेज हैं.