Swami Prasad Maurya News : आगरा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने फेंका जूता गया है. बता दे कि उन पर यह हमला एक सभा के दौरान किया गया. स्वामी प्रसाद सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवक आगे बढ़ा और मंच की ओर जूता फेंका. हालांकि पुलिस ने उस हमलावर को पकड़ लिया. वो लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद और योगी सरकार जिंदाबाद के नारे लगा रहा था.
बता दें कि इससे पहले जब स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ के आईजी कॉम्प्लेक्स में एसपी की मीटिंग के लिए पहुंचे थे तब वकील की वेशभूषा में एक शख्स ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया था. इसके बाद मौर्य के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे थप्पड़, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शख्स को अपनी हिरासत में ले लिया था.