Bihar News: शराबबंदी राज्य यानी बिहार से शराबी दुल्हे की खबर को लेकर एक खबर सामने आई है. खबर है कि बारात दरवाजा पहुंचने से पहले रास्ते में दूल्हा नशे में टल्ली हो गया, दुल्हन पक्ष के इंतजार की घड़ी जब दम तोड़ने लगा तो परिजन निकल पड़े दूल्हा को ढूंढने और जब रास्ते में मिला दूल्हा की गाड़ी तो गाड़ी में मिला दूल्हा नशे में बेहोश, लड़की वालों ने किसी तरह दूल्हे को लाया मंडप तक लेकिन यहां भी दूल्हा नशे में फुल टल्ली था. बेहोश था और तब दुल्हन और दुल्हन के परिजनों का सब्र का बांध टूट गया.शराबी दूल्हे से शादी करने से साफ इंकार कर दिया.
यह घटना बिहार के कैथर जिले के कुर्सेला प्रखंड में एक गांव की है जहां भंगलपुर जिले के सुल्तानगंज से बारात आना था. लड़की पक्ष वालों ने अपने हैसियत के हिसाब से बारातियों के लिए शादी में अच्छा व्यवस्था करके रखा था. स्थानीय सभी लोग देर रात तक बारात के आने का इंतजार करते करते खाना खाकर देर रात चले गए लेकिन बारात और दूल्हे को भोर में कुर्सेला के शादी स्थल ऑडिटोरियम लाया गया. इसके बाद दूल्हे की नशे में होने की स्थिति को देखकर दुल्हन ने शराबी लड़के से शादी करने से साफ मना कर दिया और शादी कैंसिल हो गया. हालाकि दूल्हा और दूल्हे का पिता..दोनों ने दोस्तों के द्वारा रास्ते में ही दूल्हे को शराब पिलाने का और नशे में बेहोश होने का खुद से पुष्टि भी किया है और दुल्हन पक्ष के द्वारा शादी में खर्च हुए साढ़े चार लाख रुपए वापस मिलने तक बंधक बना कर रखने की बात कहा है.
ऐसी स्थिति में दुल्हन पक्ष वालों ने दूल्हा समेत दूल्हे के माता और पिता को बंधक बनाकर रखे रखा. इस दौरान दुल्हन पक्ष की महिला दूल्हे वालों पर काफी आक्रोशित दिखी काफी देर तक दोनों पक्ष में तू तू मैं मैं होता रहा और दुल्हन का भाई अपने बहन की शादी को इस तरह टूटता देख. दुख का पहाड़ टूट पड़ा..वो फफक फफक कर रो रहा था, दूल्हे के कारनामे को जानकर दुल्हन का भाई समय रहते अपनी बहन की जिंदगी को बर्बाद होने से बचा लेना सबसे जरूरी समझा और इस शादी को कैंसिल कर दिया.
फिर स्थानीय लोग और वधु पक्ष के लोगों ने मिल बैठ कर फैसला लिया कि शादी के स्वागत में खर्च हुए करीबन साढ़े चार लाख रुपया जबतक लड़के वाले वापस नहीं देते तबतक दूल्हा और उसके मां – बाप को वापस नहीं जाने दिया जायेगा.., ऐसे में तीनों दूल्हा – मां और पिता को विवाह भवन में बंधक बनाकर रखा गया,
फिर बंधक बने लड़का वालों ने रुपयों का इंतजाम कर दुल्हन पक्ष को दिया और फिर बिना शादी हुए दूल्हा – दूल्हा की मां और बाप तीनों वापस चले गए, गनीमत ये रहा कि किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दिया. नहीं तो दूल्हा राजा की शादी की जगह हवालात में होता.