Arvind Kejriwal : दिल्ली के सीएम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अरविंद केजरीवला की मुश्किलें बढ़ सकती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को दिल्ली अदालत के अवकाश न्यायाधीश द्वारा कोर्ट रूम में उनसे पूछताछ करने की अनुमति दिए जाने के बाद गिरफ्तार किया।
बता दें कि इससे पहले, शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था। वे पिछले 87 दिनों से तिहाड़ में बंद हैं। हालांकि वे 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे।