UP News: उत्तराखंड के उत्तकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को बाहर निकाल लिया गया. प्राथमिक चिकित्सकीय देखरेख के बाद मजदूरों को उनके घरों में भेजा जा रहा है. बचाए गए 41 लोगों में से उत्तर प्रदेश के 15 श्रमिक शुक्रवार सुबह लखनऊ पहुंचे. इन्हें डालीबाग स्थित अतिथि गृह में ठहराया गया है.
इन सभी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद इन्हें यूपी के अलग-अलग जिलों में स्थित इनके घरों में भेजने का प्रबंध कराया जा रहा है.
बता दें कि 12 नवंबर से उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 श्रमिकों को 28 नवंबर को सुरक्षित निकाल लिया गया. चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक रात के लिए चिकित्सा निगरानी में रखने के बाद, उन्हें बुधवार को एम्स, ऋषिकेश में हवाई मार्ग से ले जाया गया.
सीएम योगी से मुलाकात के पहले श्रमिकों ने कहीं ये बात
बचाए गए श्रमिकों में से संतोष कुमार ने मीडिया से बताचीत करते हुए बताया, “हम अच्छा महसूस कर रहे हैं और किसी भी कठिनाई का सामना नहीं कर रहे हैं. हम आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और हम इसके बारे में अद्भुत महसूस कर रहे हैं.”
एक अन्य कार्यकर्ता मंजीत ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सीएम से मिल पाऊंगा, सपने में भी नहीं.”
सुरंग के अंदर फंसे होने के अपने अनुभव का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा, “हमें लग रहा था कि हम सुरंग से बाहर निकल जाएंगे क्योंकि हम सभी 41 लोग अंदर एकजुट थे और हम एक-दूसरे को प्रेरित करते थे.”