Atal Bihari Vajpayee: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के विचार सुशासन की नींव हैं.
एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,”भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. आदरणीय की पावन स्मृतियाँ अटल जी हम सभी के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे.”
सीएम योगी ने आगे एक्स पर पोस्ट किया,”भारत की आत्मा को झकझोर देने वाले जननायक, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि! अटल के विचार ही सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहें। सभी को ‘सुशासन दिवस’ की शुभकामनाएँ!”
बता दें कि इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए सोमवार को नई दिल्ली में ‘सदैव अटल’ स्मारक का दौरा किया. स्मारक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे.
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपना सम्मान व्यक्त किया. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और उन्हें तीन बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था.