मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दलित युवक के साथ हुई क्रूरता की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक अपनी आपबीती साझा कर रहा है. युवक का आरोप है कि पुलिस ने ही उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं दीं.
युवक ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहा था, लेकिन इस दौरान गांव के सरपंच और मंत्री ने उसे गंभीर धमकियां दीं. जब युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो उसे एफआईआर दर्ज करने के बहाने थाने बुलाया गया.
युवक का दावा है कि थाने में पुलिस ने न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि अमानवीय यातनाएं दीं. युवक ने आरोप लगाया कि उसके प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डाला गया, उसे इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया, और यहां तक कि उस पर पेशाब तक किया गया.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने घटना को मानवता के लिए शर्मनाक बताते हुए पुलिस, सरपंच और मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले का तुरंत संज्ञान लेने और दोषियों पर सख्त कदम उठाने की अपील की है. राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में दलित युवक दीपक मालवीय को पुलिस ने पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी, बिजली के झटके दिए और अमानवीय रूप से अपमानित किया। यह सब बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर हुआ.
मध्य प्रदेश के इंदौर से खबर आ रही है कि भीख देने वालों पर कार्रवाई…
Who is Patna DM Chandrashekhar Singh: बिहार की राजधानी पटना में, बीपीएससी पेपर लीक मामले…
Allu Arjun Arrested: फिल्म पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिल…
Kejriwal Announces: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
WhatsApp: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम बुधवार देर रात अचानक डाउन हो गए. इस…
Atul Subhash Case : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 34 साल का युवा अतुल…
This website uses cookies.