Fake News : साइबर फ्रॉड लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए समय-समय पर अपना ट्रेंड बदलते रहते हैं. अब नया टेंड का एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसके लालच में पड़कर लोग ठगी का शिकार बन सकते हैं. जामताड़ा में इन दिनों ऑनलाइन ठगे व हैकर्स सक्रिय हैं. ये हैकर्स तरह-तरह के मुफ्त ऑफर वाले मैसेज भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें देश के बड़े नेताओं द्वारा 719 रुपए का 84 दिनों का मोबाइल रिचार्ज फ्री करने का दावा किया गया है. सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट वाट्सएप और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें। इस लिंक पर ग्राहक की पूरी डिटेल मांगी जाती है. जालसाज पीएम मोदी, टाटा कंपनी और बीजेपी, कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी लिंक से लोगों को फ्री रिचार्ज का मैसेज भेज रहे हैं.
इसमें लोगों से इस थाना प्रभारी नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की फर्जी लिंक और मैसेज को वायरल करना कानूनी अपराध है. सोशल मीडिया में एक्टिव सदस्य किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें. अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. धोखाधड़ी का शिकार होने पर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं.
बता दें कि लिंक पर क्लिक करने और 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज पाने के लिए कहा गया है.
लेकिन, ऐसे मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है. स्कैमर्स ऐसे लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर डाल सकते हैं. यह मैलवेयर फोन से आपके बैंकिंग विवरण चुरा सकता है और आपका बैंक खाता खाली कर सकता है. ऐसे किसी भी मैसेज को भूलकर भी फॉरवर्ड न करें और केन्द्र सरकार के पोर्टल पर रिपोर्ट करें. इस तरह के मैसेज मिलें तो सावधान हो जाएं.