3 नवंबर 2024 को पावन चिंतन धारा आश्रम में डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ से शिष्टाचार भेंट करने के लिए असम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी अपनी पत्नी श्रीमती कुमुद देवी के साथ आए।
माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी ने डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ और आदरणीय गुरु मां डॉ. कविता अस्थाना को एक प्रतीक चिन्ह और खास उपहार भेंट किए। इसके बाद उन्होंने चाय के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आश्रम की सुंदर स्थली का भ्रमण किया। उन्होंने आश्रम द्वारा की जा रही कई गतिविधियों की सराहना भी की।
यह भी जानना जरूरी है कि पावन चिंतन धारा आश्रम और असम राजभवन के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत आश्रम द्वारा डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा “प्रोजेक्ट यू. पी. एस. सी” असम के छात्रों के लिए निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान करेगा। जल्द ही कुछ मेधावी छात्र असम से आश्रम में आकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करेंगे। ये छात्र भविष्य में देश की तरक्की में योगदान देंगे, इस विश्वास के साथ डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ ने माननीय राज्यपाल जी के साथ इस नई पहल की शुरुआत की।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल जी ने आश्रम के बच्चों और सदस्यों से बातचीत करते हुए देशहित में कार्य करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।