राज्य

HPV Vaccine for Cervical Cancer : बेटियों को गंभीर बीमारी सर्वाइकल कैंसर से बचाएगी HPV वैक्सीन, राज्यपाल ने कहा- बेटियों को मिला सुरक्षा कवच

HPV Vaccine for Cervical Cancer : नोएडा में बुधवार को एक ख़ास टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत बच्चियों को गर्डासिल वैक्सीन लगाई गई. यह अभियान आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी, फेलिक्स हॉस्पिटल, खूबसूरत डी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से हुआ. जिसका मकसद बेटियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से महफूज रखना है. इस अभियान के तहत 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की 500 से अधिक बच्चियों को नि:शुल्क एचपीवी वैक्सीन लगाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दो साल पहले की स्मृति साझा करते हुए कहा जब मुझे एचपीवी वैक्सीन के बारे में जानकारी मिली तो इसकी कीमत ढाई हजार रुपये थी लेकिन सरकार की पहल के चलते अब यह 1500 रुपए में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन जीवन रक्षक है और इंडस्ट्री को भी अपने सीएसआर फंड का एक हिस्सा बेटियों के टीकाकरण पर खर्च करना चाहिए. राज्यपाल ने कानपुर, गोरखपुर और नोएडा में हुए प्रयासों की सराहना की और कहा कि बच्चियों को गोद लेकर टीकाकरण कराना भी पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि अगर आप मंदिर नहीं जाते तो कोई बात नहीं लेकिन अपने बच्चों को स्वस्थ रखिए, क्योंकि बच्चे ही असली भगवान हैं.

इस ख़ास मौके पर फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी के गुप्ता ने जानकारी दी कि एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है, जो महिलाओं में पाया जाने वाला एक खतरनाक कैंसर है. हर साल लगभग 1.20 लाख महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की शिकार होती हैं. जिनमें से करीब 70 हजार की मौत हो जाती है. उन्होंने बताया कि ये वैक्सीन दो डोज में दी जाती है दूसरी डोज पहली डोज के छह महीने बाद दी जाती है. 15 साल से अधिक आयु की बालिकाओं को तीन डोज लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से लड़ाई में एचपीवी टीकाकरण एक बड़ा हथियार है. यह न केवल एक वैक्सीन है, बल्कि बेटियों को स्वस्थ जीवन और बेहतर भविष्य की सौगात भी है. समाज, सरकार, संस्थाएं और माता-पिता यदि मिलकर काम करें, तो वह दिन दूर नहीं जब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भारत की बेटियों को छू भी नहीं सकेंगी.

डॉ डी के गुप्ता ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ने वाली बीमारियों में से एक है लेकिन समय पर जागरूकता और एचपीवी टीकाकरण से इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है. किशोरियों को समय पर यह टीका लगवाना न केवल उनके भविष्य को सुरक्षित करता है बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है.

आकांक्षा समिति की जिलाध्यक्ष अंकिता राज ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि बेटियों को समय रहते इस बीमारी से सुरक्षित करें. वह खास तौर पर डॉ. अजय राणा का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने उनकी आठ साल की बेटी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बेटा-बेटी भेदभाव की मानसिकता को जड़ से समाप्त करने की अपील भी की. यह टीकाकरण अभियान न केवल किशोरियों को सुरक्षित करने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि पूरे समाज में एक सकारात्मक स्वास्थ्य चेतना विकसित करने का माध्यम भी है.

इस कार्यक्रम में सरकारी इंटर कॉलेजों की 500 से अधिक छात्राओं को टीका लगाया गया. मंच का संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा खुशी ने किया. जिन्होंने खुद भी टीका लगवाया और अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. वह बिल्कुल सामान्य महसूस कर रही है.

इस कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षा समिति, रोटरी क्लब और फेलिक्स अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, उद्यमी, फोनरवा, शिक्षाविद मौजूद रहे. सभी वक्ताओं ने एक स्वर में एचपीवी टीकाकरण को बेटियों के जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया और इसे जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया. टीकाकरण अभियान में रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी और फेलिक्स हॉस्पिटल के साथ-साथ खूबसूरत डी जैसे संस्थानों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

Ajay Bhardwaj

Recent Posts

New Session Starts : आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के जूनियर सेक्शन के नए सत्र का शानदार आग़ाज़

New Session Starts : बिहार का भागलपुर आधुनिक शिक्षा का हमेशा से एक गढ़ रहा…

2 days ago

IPL 2025: क्या 5 अप्रैल 2025 की तारीख भी 15 अगस्त 2020 की तरह हमेशा क्रिकेट फैंस के दिल में बस जाएगी?

IPL 2025: क्या 15 अगस्त 2020 की तरह 5 अप्रैल 2025 भी भारतीय क्रिकेट फैंस…

5 days ago

मणिपुर हिंसा अब तक क्या-क्या हुआ, गृहमंत्री ने आधी रात संसद में क्या बताया?

​मणिपुर में मई 2023 से जातीय हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, जिनमें मुख्य रूप…

6 days ago

Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में अब तक क्या-क्या हुआ?

​ Waqf Bill : वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को हाल ही में भारतीय संसद के…

7 days ago

रेसिपरोकल टैरिफ क्या है? भारत-अमेरिका व्यापार की नई जंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की ऐलान कर दिया…

1 week ago

Waqf Bill News : 12 घंटे की चर्चा के बाद लोकसभा में वक्फ बिल हुआ पास

Waqf Bill News : वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल 2025 बुधवार को लोकसभा में पास…

1 week ago

This website uses cookies.