High Court on Farmers Portest: पंजाब और हरियाणा में इस समय किसानों का आंदोलन चल रहा है. जिसे लेकर गुरुवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनावाई हुई. इस दौरान हरियाणा सरकार ने कुछ तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर जज किसान संगठनों पर बिफर गए. वहीं हाल ही में किसान आंदोंलन के दौरान शुभकर्ण की मौत हो गई थी जिस पर हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए. इस दौरान हाईकोर्ट ने तल्ख होते हुए कहा कि हाथों में तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कौन करता है?
बड़े शर्म की बात है: HC
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन पर कड़ी टिप्पणी की है, किसान नेता बलबीर राज्यवाल और अन्य की तरफ से दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि किसान आंदोलन में बच्चों को आगे किया जा रहा है, बड़े शर्म की बात है कि बच्चों की आड़ में हत्यार समेत प्रदर्शन किया जा रहा है, कैसे माता-पिता है,किसान क्या कोई जंग करना चाहते हैं, किसान नेताओ को गिरफतार कर चैनइ की जेल में भेजना चाहिए.
आप जंग के लिए जा रहें हो क्या: HC
हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से जब पूछा कि आप लोग कोई जंग के लिए जा रहें है क्या ये पंजाब का कल्चर नहीं है.कोर्ट ने निर्दोष लोगों को आगे करने को काफी शर्मनाक कहा और हाथों मे तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट की बात पर फटकार लगाई.
मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही किसान नेता शुभकर्ण की मौत के कारण किसानों के प्रदर्शन में रोक लगा दी थी. साथ ही किसानों ने कुछ दिनों तक प्रदर्शन को टाल दिया था. लेकिन वहीं 6 मार्च से फिर एक बार किसान दिल्ली आने को पूरी तरह से तैयार हो गए है.
ये है किसानों की प्रमुख मांग
- पिछले प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए किसानों के स्मारक के लिए दिल्ली में जमीन
- सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थक मूल्य (MSP) की कानूनी गांरटी
- 60 से अधिक आयू वाले किसानों को हर महीने 10, 000 रुपये पेशंन दी जाए.
- MS स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू किया जाए.
- लखीमपुर खीरी हिंसा पीड़ितों के लिए न्याय की मांग
- गन्ने की कीमत मे इजाफा हो.