कानपुर के बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने कानपुर को विकसित बनाने का संकल्प दोहराते हुए विपक्षी दलों के नेताओं से दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर विकास कार्यों में सहयोग की अपील की है। आपके लिए हम उनके इस वीडियो संदेश का पूरा अंश प्रस्तुत कर रहे हैं।
कानपुर के मेरे सभी भाइयों, बहनों, माताओं, शुभचिंतकों और मित्रों, मैं रमेश अवस्थी आप सभी को सादर प्रणाम करता हूं और नववर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं। परमात्मा से मेरी प्रार्थना है कि नया साल आप सबके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आप अपने परिवारजनों के साथ सुखी रहें।
आप सब मेरे अपने हैं और मैं आपका हूं, इसलिए नए साल में आपसे अपनी बातें साझा करना चाहता हूं। आपने जिस दिन से मुझे अपना सेवक बनाकर संसद में भेजा है, उस दिन से आपकी आवाज बनकर मैं आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर पल पूरी दृढ़ता के साथ जुटा हूं। हमने आपके साथ मिलकर विकसित कानपुर का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए पिछले 6 महीने में कई कदम भी उठाए हैं।
कानपुर के विकास क्रम में ग्रीन पार्क स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाना, गोल चौराहा से रामादेवी तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण, फजलगंज चौराहे से बर्रा बाइपास तक एलिवेटेड रोड का निर्माण, अनवरगंज-मंधना” तक करीब 15 किलोमीटर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का निर्माण एवं करीब 94 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण कार्य शामिल है, जिसमें रिंग रोड का निर्माण शुरू भी हो चुका है। ‘सांसद आपके द्वार’ चौपाल के जरिए जनसमस्याओं का समाधान, टूल रूम के जरिए मेधावी छात्रों की मदद एवं रोजगार सृजन के उपाय भी किए जा रहे हैं। हमने चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार की योजना पर भी अमल शुरू कर दिया है, यहां जल्द ही नाइट लैंडिंग की सुविधा के अलावा अन्य शहरों के लिए फ्लाइट सुविधा भी उपलब्ध होगी, साथ ही चकेरी एयरपोर्ट को मेट्रो सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा कार्डियोलॉजी में डे-केयर इमरजेंसी यूनिट की स्थापना को भी हरी झंडी मिल गई है। हमने नगर निगम के सभी स्कूलों को मॉडर्न बनाने की पहल की है ताकि गरीब बच्चों को भी निशुल्क और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो। कानपुर दक्षिण में नया सेंट्रल स्कूल और छावनी क्षेत्र में स्पोर्ट्स हब बनाने का भी प्रस्ताव है। हर वार्ड में एक सेवा क्लीनिक बनवाने का निर्देश भी दिया गया है ताकि आम आदमी को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। ईएसआईएस अस्पताल के आधुनिकरीण का कार्य जल्द पूर्ण करने और साउथ कानपुर में नया अस्पताल खोलने की पहल की गई है। साथ ही कैंसर हॉस्पिटल को और सुविधाजनक बनाने का प्रयास भी जारी है। आई.आई.टी से मंधना तक एवं शहर के अन्य कई रूटों पर मेट्रो सेवा के विस्तार का प्रस्ताव पर विचाराधीन है। आधुनिक आईटी पार्क की स्थापना के प्रस्ताव पर भी जल्द ही अमल होगा, इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। घंटाघर रेलवे ओवरब्रिज समेत कानपुर के सभी रेलवे ओवरब्रिज के पुनर्निर्माण की पहल भी की गई है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। इसके साथ ही गंगा किनारे रिवर फ्रंट विकसित करने का प्रस्ताव है ताकि अपना कानपुर और भी खूबसूरत बन सके। कानपुर के ऐतिहासिक चिड़ियाघर का सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण किया जा रहा है ताकि आपके घर आने वाले मेहमान प्राकृतिक अनुभव का आनंद उठा सकें। साथ ही कानपुर में जल्द ही राइफल शूटिंग रेंज की स्थापना भी की जाएगी। ऐतिहासिक बिठूर को बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित मंत्रियों से विस्तृत चर्चा हो चुकी है। कानपुर के औद्योगिक विकास के लिए हमने खास रणनीति बनाई है। इसके लिए बंद मिलों को चालू करने का प्रयास हो रहा है। लाल इमली मिल को चालू करने के लिए हमने संसद में सवाल भी उठाए।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ओर से इस मिल को चालू करने करने की घोषणा पहले ही की चुकी है। माननीय केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से भी इस संबंध में चर्चा हो चुकी है और कार्य प्रगति पर है। लेदर इंडस्ट्री के विकास के लिए भी हम निरंतर प्रयत्नशील हैं। फजलगंज, पनकी और दादानगर इंडस्ट्रीयिल एरिया में कारोबारियों की समस्याओं के समाधान और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी हम प्रयासरत हैं। पनकी मंदिर क़ॉरिडोर और आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। कानपुर की पेयजल एवं सीवर व्यवस्था को ठीक करने के लिए नई वाटर और सीवर लाइन बनाई जाएगी। साथ ही पेयजल को दूषित होने से बचाने के लिए जल्द ही नालों की टेपिंग भी की जाएगी। कानपुर के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण भी हमारी प्राथमिकता है। कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से भव्य न्यू सिटी के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। इस पर जल्द ही काम शुरू होगा। इसके साथ ही हम पिछले कई सालों से बंद कानपुर महोत्सव को फिर से शुरू करने जा रहे हैं। मैं आप सभी को एक बार फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि कानपुर का समस्त विकासा हमारी प्राथमिकता है।
नववर्ष के इस शुभ मौके पर मैं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आप सभी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कानपुर के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें। यहां मैं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के लोकसभा में बोले गए उस वक्तव्य को याद करना चाहता हूं, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता का खेल तो चलेगा, सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी, मगर ये देश रहना चाहिए, देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए। मैं भी विपक्षी दलों के नेताओं से विनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि आप सब दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर कानपुर के विकास में हमारा साथ दें ताकि आपके शहर के विकास का पहिया गतिमान रहे। आप सबके सहयोग से ही हमारा कानपुर खुशहाल और समृद्धिशाली शहर बन सकेगा, जिस पर हमको, आपको और हम सबको फक्र होगा।
आप सब जानते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में वो और माननीय मुख्यमंत्री जी दोनों चाहते हैं कि कानपुर का पुराना गौरव वापस हो। इसके लिए उन्होंने कानपुर के लिए कई अहम विकास योजनाओं को मंजूरी दी है। इस वजह से हम ये विश्वास के साथ कह सकते हैं कि कानपुर में जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुआ वो हम अगले 5 पांच सालों में करके दिखाएंगे। मुझे पूरा यकीन है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अपना कानपुर विकसित और सुरक्षित होगा और देश-दुनिया में बैठे अपने लोग बड़े ही गर्व से कह सकेंगे कि हमारा कानपुर, हमारा गौरव है। मैं अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं और मेरे प्रति उनके स्न्हे और प्यार के लिए कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
आप सभी कानपुरवासी मेरे अपने हैं और मैं आप सभी का सेवक हूं। आपकी समस्याओं का समाधान और सुविधाओं का ख्याल ही मेरे जीवन का मकसद है। नववर्ष के इस शुभ मौके पर मैं एक बार फिर से आप सभी के लिए सुखमय, सफल और सुंदर जीवन की कामना करता हूं।