Rewa News : पढ़ने और खेलने की उम्र में किशोर कुसंगति में पड़कर गलत राह पर चल रहे हैं. रीवा जिले के थाना अतरैला से एक अजीबो-गरीब खबर निकल कर आ रही है, जहां एक नाबालिग को बेधड़क तरीके से शराब बेची जा रही है.
रीवा में नाबालिग को बेधड़क बेची जा रही शराब#RewaNews @commercial_mp pic.twitter.com/Z3TM8CSLqZ
— Saurabh Dwivedi (@Saurabh90157695) November 10, 2024
दरअसल, ये मामला रीवा जिले के थाना अतैरला गांव पटेहरा का है. जहां एक 18 साल से कम में बच्चों को शराब बेची जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक बच्चा जो 18 साल से कम दिख रहा है और वह शराब खरीद रहा है.